पहाड़ का सच पौड़ी।
गर्मियां शुरू होते ही पहाड़ों में पीने के पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। आजकल पहाड़ों में पीने की पानी की किल्लत सामने आ रही है। जगह जगह से पानी की शिकायतें लगातार आ रही हैं।

हड़कोट के ग्रामीणों के भी सूखे हलक :- जल जीवन मिशन भी हुआ पहाड़ों में फेल
ये वीडिओ ताजबर नेगी जी ने भेजी है वीडिओ में आपको दिख रहा है कि किस तरह पहाड़ के गाँव के गांव पानी की किल्ल्त झेल रहे है
ये वीडिओ जनपद पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक के हड़कोट की है
ज़ब तक पारम्परिक खेती शुरू नहीं होंगी तब तक जल स्रोत नहीं बढ़ेंगे ये कन्फर्म है और पहाड़ की बंजर भूमि को सरकार की कोसिस भी आबाद नहीं पाई
