![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/car-1.jpg)
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/FP-Advt_080018.jpg)
पहाड़ का सच, विकासनगर/देहरादून।
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/NPCCHH-Advt_111931.jpg)
विकासनगर के चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, और चार लोग घायल हो गए।
कार में तीन युवक और दो युवतियां सवार थीं। घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए चकराता सीएचसी ले जाया गया। हादसे में करन रावत (24) की मौत हो गई, जबकि ऋषभ (27), आकाश (28), कुमारी वैशाली (25) और कुमारी सपना (21) घायल हो गए हैं, जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब पर्यटक लोखंडी घूमने जा रहे थे और कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों और राजस्व पुलिस की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू किया गया।
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-02-at-5.12.48-PM.jpeg)