
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल
*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 27 अप्रैल 2025*
*⛅दिन – रविवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – ग्रीष्म*
*🌤️ अमांत – 14 गते वैशाख मास प्रविष्टि*
*🌤️ राष्ट्रीय तिथि – 7 वैशाख मास*
*⛅मास – वैशाख*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – अमावस्या रात्रि 01:00 अप्रैल 28 तक तत्पश्चात् प्रतिपदा*
*⛅नक्षत्र – अश्विनी रात्रि 12:38 अप्रैल 28 तक तत्पश्चात् भरणी*
*⛅योग – प्रीति रात्रि 12:19 अप्रैल 28 तक तत्पश्चात् आयुष्मान*
*⛅राहुकाल – शाम 05:09 से शाम 06:48 तक*
*⛅सूर्योदय – 05:39*
*⛅सूर्यास्त – 06:50*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:41 से प्रातः 05:25 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:12 से दोपहर 01:03 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:15 अप्रैल 28 से रात्रि 12:59 अप्रैल 28 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – दर्श अमावस्या, सर्वार्थसिद्धि योग (प्रातः 06:09 से रात्रि 12:38 अप्रैल 28 तक)*
*⛅विशेष – अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना व लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🍋नींबू रस से स्वास्थ्य लाभ🍋*
*🔸शरीर में अम्लता (खटाई) के कारण जो विष उत्पन्न होता है उसे नींबू में स्थित पोटेशियम अम्ल नष्ट करता है I*
*🔸नींबू में स्थित विटामिन सी शरीर की रोगप्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है और स्कर्वी रोग में उपयोगी है I नींबू ह्रदय को स्वस्थ रखता है I*
*🔸विपरीत आहार विहार के कारण शरीर में “यूरिक एसिड” बनता है, उसका नाश करने के लिए प्रात: खाली पेट गर्म पानी में नींबू का रस लेना चाहिए I*
*🔸कब्ज, पेशाब में जलन, मन्दाग्नि, रक्तविकार, यकृत की शुद्धि, अजीर्ण, संग्रहणी, आदि रोगों में लाभकारी है I*
*🔸गर्म पानी में नींबू का रस एवं शहद मिलाकर लेने से सर्दी और इन्फ्लूएंजा आदि में पूरी राहत मिलती है I*
*🔸सावधानी : कफ, खाँसी, दमा, सिरदर्द और शरीर में दर्द के स्थाई रोगियों को नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए I*
🙏💐🌹🚩🌺🍁🌴🕉️🌺🌹💐🙏
