
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल

? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
?️ *दिनांक – 03 जून 2024*
?️ *दिन – सोमवार*
?️ *विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)*
?️ *शक संवत -1946*
?️ *अयन – उत्तरायण*
?️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
?️ *अमांत – 21 गते ज्येष्ठ मास प्रविष्टि*
?️ *राष्ट्रीय तिथि – 12 वैशाख मास*
?️ *मास – ज्येष्ठ (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार वैशाख*
?️ *पक्ष – कृष्ण*
?️ *तिथि – द्वादशी रात्रि 12:18 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
?️ *नक्षत्र – अश्विनी रात्रि 12:05 तक तत्पश्चात भरणी*
?️ *योग – सौभाग्य सुबह 09:11 तक तत्पश्चात शोभन*
?️ *राहुकाल – सुबह 07:01 से सुबह 08:46 तक*
? *सूर्योदय-05:16*
?️ *सूर्यास्त- 19:15*
? *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
? *व्रत पर्व विवरण – अपरा-जलक्रीड़ा-भद्रकाली एकादशी (भागवत)*
? *विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* ?
➡ *04 जून 2024 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*
?? *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*
?? *ये मंत्र बोले :–*
? *ॐ भौमाय नमः*
? *ॐ मंगलाय नमः*
? *ॐ भुजाय नमः*
? *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*
? *ॐ भूमिपुत्राय नमः*
? *ॐ अंगारकाय नमः*
?? *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*
? *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*
*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||*
?? *सुरेशनंदजी*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* ?
?? *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ….इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*
? *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* ?
?? *04 जून 2024 मंगलवार को मासिक शिवरात्रि है।*
?? *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
? *1).ॐ शिवाय नम:*
? *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
? *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
? *4).ॐ हराय नम:*
? *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
? *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
? *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
? *8).ॐ वामदेवाय नम:*
? *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
? *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
? *11).ॐ ईशानाय नम:*
? *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
? *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
? *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
? *15).ॐ प्रधानाय नम:*
? *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
? *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
?? *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* ??
?? *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि – कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
?? *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
?? *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
