पहाड़ का सच,देहरादून
सब्जियों पर छाई महंगाई का असर रसोई पर आने लगा है। थाली का बजट महंगा हो गया है। कम आवक और पूर्व में वर्षा की वजह से सब्जियों के भाव आसमान पर हैं। बाजार में इन दिनों सेब 50 से 80 रुपये बिक रहा है, मंडी मैं गोभी 80 -100, टमाटर 60 -80 , खीरा 60 , बैगन 40 , भिंडी 50-60 , लोंकी, तोरी 30-40 , शिमला 100 , बीन्स 120 , परवल 80 , टिंडे 60 , लहसुन 400-332 , अरबी 60 – 80 , आलू 25 -30 , प्याज 55 -65 , रुपए किलो के हिसाब से मिल रहे हैं।
गृहणियों का कहना है कि इन दिनों बाजार में कम सब्जियां आ रही हैं, इसके बाद भी सभी महंगी बिक रही है। महंगी सब्जियों के कारण घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है। पहले सब्जी की जगह कभी कभी दाल भी बना देते थे, पर अब दालें खाना भी मुशिकल हो गया है। सरकार भी दिन प्रति दिन बढ़ती महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है।