
पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। नई आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि उन्होंने जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन सीबीआई ने कोर्ट में उक्त याचिका का विरोध किया। सीबीआई ने कहा कि मामले को लेकर सिसोदिया पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। यहां तक उनके ऊपर मामले से जुड़े साक्ष्यों को नष्ट करने का भी आरोप लगा है, जिसे देखते हुए अभी उनके तफसील से पूछताछ करनी है। जिसे देखते हुए उन्हें जमानत ना दी जाएगा। इतना ही नहीं, जांच एजेंसी ने यह भी आशंका जताई कि अगर सिसोदिया को जमानत दी जाती है , तो इस बात की पूरी संभावना है कि वो सबूतों और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में वो क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

