
– समिति के सचिव, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व कर्मचारियो पर मुकदमा
पहाड़ का सच,देहरादून।
देहरादून नगर निगम में गठित मौहल्ला स्वच्छता समिति मे तैनात स्वच्छको मे से 99 अनुपस्थित स्वच्छको को भी रकम का भुगतान करवा दिया गया। इस मामले मे समिति के सचिव, अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष समेत कर्मचारियो के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
उक्त मामले मे उप नगर आयुक्त (विधि) नगर निगम गौरव भसीन ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है कि नगर निगम देहरादून में गठित मौहल्ला स्वच्छता समिति में तैनात स्वच्छकों में से 99 स्वच्छक अनुपस्थित पाए गए। जिस कारण उनके भुगतान की स्थिति संदेहास्पद प्रतीत पाई गई है। चूंकि वार्डों में उन कर्मचारियों के भुगतान के लिए सम्बन्धित वार्ड की समिति के सचिव/अध्यक्ष / कोषाध्यक्ष के द्वारा सत्यापन किया जाता था। जिसके बाद नगर निगम कर्मचारियों द्वारा समिति के खाते में रकम ट्रांसफर करने की संस्तुति की जाती थी और सम्बन्धित वार्ड के सचिव/कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर से सम्बन्धित कर्मचारी को भुगतान किया जाता था। गौरव भसीन की शिकायत पर आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्यक जांच व कार्रवाई कर रही है।
