
खटीमा। अवकाश पर घर आए आईटीबीपी जवान की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। वे चंदेली खटीमा से पिता के साथ बाइक में घर सितारगंज केलाशपुरी लौट रहे थे। वहीं खनन से भरे डंपर ने उनको टक्कर मार दी।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार त्रिलोकी कुमार उम्र 32 वर्ष, वर्तमान में लेह लद्दाख में तैनात था। इन दिनों अवकाश में घर आया हुआ था। मृतक जवान के एक पुत्र एक पुत्री है, पत्नी का इस दुखद घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि सितारगंज में खनन वाहनों के ओवर लोडिंग एवं तेज रफ्तार से लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। गुरुवार रात खटीमा निवासी धीरज राणा की बाइक दुर्घटना होने से मौत हो गई थी। वहीं शुक्रवार को ही सितारगंज में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में बाइक सवार दिलबाग सिंह एवं कुलवंत कौर गंभीर घायल हो गए। वहीं आईटीबीपी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत और लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से लोगो में रोष व्याप्त है।
मौत बांटते ये खनन के डंपर बेरोक टोक सड़क पर दौड़ते रहते हैं पर शासन प्रशासन आंखे मूंद कर सब देखता रहता है।
