पहाड़ का सच श्रीनगर।
इलाके में 24 घंटे के भीतर गुलदार के हमले से दो बच्चों की जान जाने के बाद प्रशासन ने श्रीनगर और आसपास के क्षेत्र में बुधवार 7 फरवरी से 9 फरवरी तक रात्रि कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। बुधवार को खिर्सू ब्लॉक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
रात्रि कर्फ्यू का आदेश मंगलवार शाम पौड़ी के डीएम आशीष कुमार चौहान की ओर से जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि एसडीएम श्रीनगर ने अपने 6 फरवरी के पत्र में अवगत कराया है कि 3 फरवरी को ग्राम ग्वाड़, पट्टी चलणस्यूँ तहसील श्रीनगर में 11 वर्षीय अंकित सिंह पुत्र राकेश सिंह और 4 फरवरी को 4 वर्षीय अयान अंसारी पुत्र सलामुद्दीन अंसारी निवासी ग्लास हाऊस रोड श्रीनगर पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में दोनो की मौत हो गई। . मंगलवार सुबह 4.30 बजे भी नर्सरी रोड से पौड़ी बस अड्डा और सुबह 7 बजे बुगाणी रोड में गुलदार की चहलकदमी के साथ ही घुर्राने की आवाजें सुनी गईं। दोपहर 1.30 बजे गंगा दर्शन मोड़ पर गुलदार ने एक गाय को अपना शिकार बनाया। एसडीएम श्रीनगर ने 7 से 9 फरवरी तक क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू लगाने की संस्तुति की।
गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के उप वन संरक्षक ने भी मंगलवार को पत्र के जरिए किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए खिर्सू ब्लॉक के अंतर्गत श्रीनगर नगर क्षेत्र, ग्राम श्रीकोट, ग्राम ढिकवाल गांव, ग्राम सरणा, ग्राम बुघाणी, ग्राम जलेथा, ग्राम भटोली, ग्राम ग्वाड, ग्राम रैतपुर, ग्राम कोठगी, ग्राम खिसूं में नाइट कर्फ्यू लगाने की संस्तुति की।
डीएम ने दोनो की रिपोर्ट के आधार पर तहसील श्रीनगर के खिर्सू ब्लॉक अंतर्गत श्रीनगर नगर क्षेत्र, ग्राम श्रीकोट, ग्राम ढिकवाल गांव, ग्राम सरणा, ग्राम बुधाणी, ग्राम जलेथा, ग्राम भटोली, ग्राम ग्वाड, ग्राम रैतपुर, ग्राम कोठगी, ग्राम खिसूं में पुनः गुलदार के हमले की आशंका के मद्देनजर पुनः हमला किए जाने की आशंका के मद्देनजर 7 से 9 फरवरी तक शाम 6.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक रात्रि के समय लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।
डीएम ने श्रीनगर के एसडीएम और खिर्सू के खंड शिक्षाधिकारी की संस्तुति पर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में और आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 फरवरी को अवकाश घोषित किया है।