
.पूर्व सीएम हरीश रावत के कारण उत्तराखंड में कांग्रेस का वजूद

पहाड़ का सच देहरादून।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हाल में दिए बयान, ” कांग्रेस में लंगड़े घोड़े अस्तबल में बंधेंगे और रेस के घोड़े मैदान में उतरेंगे” के बाद धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें धामी कहते सुनाई दे रहे हैं कि लंगड़ा घोड़ा हरक सिंह रावत हैं जो दौड़ने के समय कांग्रेस छोड़ गए थे। .धामी का वीडियो वायरल होने के बाद पहाड़ का सच ने पूर्व मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत से संपर्क की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। ” पहाड़ का सच” ने इस खबर में अपनी तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की, जैसा वीडियो वायरल है वैसा ही जारी किया है।
