
पहाड़ का सच, देहरादून।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर श्री गुरू राम राय दरबार साहिब व महंत देवेन्द्र दास महाराज के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण, झूठी, भ्रामक, अपमानजनक एवं मानहानिपूर्ण टिप्पणियाँ, पोस्ट व वीडियो अपलोड्स किए जाने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को नामजद किया है। आरोप है कि आरोपित ने संस्थान की सामाजिक प्रतिष्ठा, धार्मिक पद एवं संस्थागत छवि को जानबूझकर धूमिल किया है।
श्री गुरू राम राय दरबार साहिब के मुख्य व्यवस्थापक ने पुलिस को शिकायत दी कि अमन स्वेडिया ने अपने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर 29 अप्रैल से लेकर 02 मई के बीच श्री गुरू राम राय दरबार साहिब व श्री गुरू राम राय इन्स्ट्टूिट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज/श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल व महंत देवेन्द्र दास महाराज की सामाजिक प्रतिष्ठा, धार्मिक पद एवं संस्थागत छवि को जानबूझकर धूमिल करने के उद्देश्य से कई दुर्भावनापूर्ण, झूठी, भ्रामक, अपमानजनक एवं मानहानिपूर्ण टिप्पणियाँ, पोस्ट एवं वीडियो अपलोड्स की।
अमन स्वेडिया द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से किए सभी पोस्ट व टिप्पणियां न केवल झूठे, भ्रामक एवं अपमानजनक हैं बल्कि जानबूझकर धार्मिक भावना को आहत करने, सामाजिक द्वेष पैदा करने व श्री गुरु राम राय दरबार साहिब की संस्था की छवि धूमिल करने की आपराधिक प्रवत्ति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। दरबार श्री गुरू राम राय महाराज की संगतों को “गुडा” व “खालिस्तानी” बोल कर अमन स्वेडिया ने अपने फेसबुक प्रोफाइल के जरिए दुर्भावनापूर्ण और जानबूझकर श्री गुरू राम राय दरबार साहिब की संगतों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है । जो उनके धर्म व धार्मिक भावनाओं का अपमान है और लोगों के बीच सांप्रदायिक हिंसा की भावनाएं उत्पन्न करने का प्रयास है। उत्तेजिक भाषा का इस्तेमाल करते हुए अमन स्वेडिया सामाजिक द्वेष, उत्तेजना एवं संभावित हिंसा का वातावरण तैयार करने का प्रयास कर रहे है।
इसके अलावा 04 मई को अमन स्वेडिया मातावाला बाग में स्थित दरबार की संपत्ति के बाहर श्री गुरू राम राय दरबार एवं महंत देवेन्द्र दास महाराज के खिलाफ आयोजित एक रैली में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए देखे गए। उन्होंने श्री गुरू राम राय दरबार साहिब एवं महंत देवेन्द्र दास महराज के खिलाफ कई झूठे और अपमानजक नारे भी लगाए। जिसका वीडियो आरोपित ने खुद अपने फेसबुक प्रोफाइल पर साझा किया है। यह वीडियो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि वह विरोध/ रैली सुनियोजित थी और इसका उद्देश्य समाज में तनाव पैदा करने के साथ ही श्री गुरू राम राय दरबार साहिब और महंत देवेंन्द्र दास महाराज को बदनाम करना था।
अमन स्वेडिया द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर दी जा रही धमकियों एवं उत्तेजक बयानों को देखते हुए यह लगता है कि वह आगे भी कोई बड़ा उग्र या उपद्रवपूर्ण आयोजन करने की योजना बना रहे है, जिससे क्षेत्र में शान्ति, सुरक्षा एवं सांप्रदायिक सद्भाव को गंभीर खतरा हो सकता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित को नामजद कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
