
ट्रांसमिशन के क्षेत्र में गुजरात, हरियाणा व छत्तीसगढ़ से आगे, हासिल किया पहला नंबर

पीसी ध्यानी के एमडी रहते साल 2023,24 में 142 करोड़ का लाभांश, अब तक का रिकॉर्ड
निगम का स्थापना दिवस मनाया,
एमडी ने तरक्की के पीछे सभी कार्मिकों की मेहनत को किया सैल्यूट
पहाड़ का सच देहरादून।
पिटकुल के स्थापना दिवस पर प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने कार्मिकों को शुभकामानाएं दी और निगम की तरक्की के लिए सभी कार्मिकों की मेहनत को सैल्यूट किया। उन्होंने निगम की कामयाबी के पीछे मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव( निगम के अध्यक्ष) व सचिव ऊर्जा के मार्गदर्शन व सहयोग की सराहना की। प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर स्टाफ के साथ वृद्धाश्रम जाकर फल वितरण किया गया।
रविवार को पिटकुल के स्थापना दिवस पर प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों को निगम की स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामानाऐं प्रेषित की गयी। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ध्यानी ने कहा कि एक ओर देश के कर्मठ, ऊर्जावान एवं दूरदृष्टा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड प्रदेश एवं पिटकुल भी तरक्की कर रहा है तथा नित नये कीर्तीमान स्थापित करते हुये उन्नति के पथ पर अग्रसर है।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि आज ही के दिन एक जून 2004 को उपाकालि से पिटकुल का विघटन हुआ था। विघटन के समय वर्ष 2004-05 में पिटकुल में कुल 17 उपसंस्थान ऊर्जीकृत थे, जबकि वर्ष 2024-25 में ऊर्जीकृत उपसंस्थानों की संख्या बढकर 51 हो गयी है। वर्ष 2030 तक 72 उपसंस्थानों को ऊर्जीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2004-05 में पिटकुल की कुल लाईन लैंथ 1589 सर्किट किलोमीटर थी, जो वर्ष 2024-25 में 3536 सर्किट किलोमीटर हो गयी है तथा वर्ष 2030 तक इसे 4489 सर्किट किलोमीटर करने का लक्ष्य रखा गया है। .उन्होंने कहा कि वर्ष 2004-05 में ट्रांसफार्मर कैपेसिटी 1782 एमवीए थी, जो वर्ष 2024-25 में बढकर 9363 एमवीए हो गयी है जिसे वर्ष 2030 में इसे 17653 एमवीए करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2004-05 में सिस्टम उपलब्धता 98.5 प्रतिशत थी, जो कि वर्ष 2024-25 में बढकर 99.72 प्रतिशत हो गयी है तथा लाईन लाॅस जो कि वर्ष 2004-05 में 2.33 प्रतिशत थी वह वर्ष 2024-25 में घटकर 1.02 रह गयी है।
पिटकुल द्वारा विद्युत पारेषण के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ठ एवं विशिष्ठ कार्यों के लिये देश के अन्य 4 राज्यों गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ एवं उत्तर पूर्व पारेषण कम्पनी लि0 की पारेषण कम्पनी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैl प्रबन्ध निदेशक ध्यानी ने कहा कि प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री के नेतृत्व, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष पिटकुल तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन तथा पिटकुल में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदाकर्मियों की कड़ी मेहनत से कार्य करने पिटकुल नई ऊचाईयों का छू रहा है। इसके लिये उनके द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदाकर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी एवं इसी प्रकार से सरकार की जीरो टोलेरेंस की निति के तहत ईमानदारी, लगन एवं मेहनत से कार्य करने का आह्वाहन किया गया।
ध्यानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष पिटकुल तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन तथा कार्मिकों की कड़ी मेहनत एवं लगन से पिटकुल द्वारा नई लाईनों एवं उपकेन्द्रों के निर्माण एवं क्षमतावृद्धि के साथ ही कई वर्षों से लम्बित परियोजनाओं को इस वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया, जिससे प्रदेश में ऊर्जा तंत्र को मजबूती मिली। पिटकुल को हाल ही में एडीबी पोषित 5 परियोजनाओं एवं लाइनों की स्वीकृति प्राप्त हुयी है, जिन पर कार्य प्रगति पर है। विद्युत पारेषण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया एवं ट्रांसमिशन उपलब्धता 99.70 प्रतिशत हासिल की गयी तथा ट्रांसमिशन हानि 01 प्रतिशत से भी कम है। जिसके चलते पिटकुल की रेटिंग A+ से A++ हो गयी है, इससे पिटकुल को ऋृण में 0.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जिसका फायदा निश्चित रूप से प्रदेश की सम्मानित जनता को मिलेगा।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि गत वर्ष में कार्मिकों की लगन एवं परिश्रम से पिटकुल को वर्ष 2023-24 में 141.67 करोड़ का लाभ अर्जित हुआ, जिस कारण पिटकुल द्वारा उत्तराखण्ड शासन को रू0 11 करोड़ का लाभांष दिया गया। नियमित कार्मिकों को र 26 हजार से लेकर 53 हजार, संविदा कर्मियों को भी 10 हजार की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की गयी।
उन्होंने कहा कि ‘‘एक के लिये सब और सब के लिये एक’’ नारे को यथार्थ करते हुये पिटकुल प्रबन्धन हर समय प्रत्येक कार्मिक के साथ खड़ा है। कार्मिकों की समस्याओं के निदान हेतु पिटकुल में ‘‘विधि वित्त एचआर आपके द्वार’’ तथा ‘‘समस्या, सुझाव एवं समाधान’’ जैसी योजनाएं चलाई गयी हैं। ‘‘विधि वित्त एचआर आपके द्वार’’ के अन्तर्गत एचआर, वित्त एवं विधि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित की गयी है, जो कि मण्डल कार्यालयों में भ्रमण कर कार्मिकों की समस्याओं को सुनती है तथा उसका निदान करती है।
इसी प्रकार समस्या सुझाव एवं समाधान के अन्तर्गत पिटकुल मुख्यालय के समस्या सुझाव एवं समाधन पेटिका लगाई गयी है, जिसमें कोई भी कार्मिक अपनी अथवा अन्य विभागीय समस्या एवं उसके निस्तारण का सुझाव पेटिका में डाल सकता है। इसके साथ ही कार्मिकों स्वास्थ्य के दृष्टिगत कार्मिकों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविरों, योगा एवं प्रणायाम कार्यक्रमों एवं खेल-कूद प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। प्रबन्ध निदेशक द्वारा वृद्धा आश्रम में जाकर फल वितरण किया गया तथा पिटकुल की तरक्की के लिये आशीर्वाद लिया गया।
.इस अवसर पर प्र्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी, मुख्य अभियन्ता हितेन्द्र सिंह ह्यांकी महाप्रबन्धक (मासं) अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता सूर्य प्रकाश आर्य, ललित कुमार, अमित कुमार, अधिशासी अभियन्ता,
श्री राजीव सिंह, मनोज कुमार, वरिष्ठ लेखाधिकारी तरूण सिंघल, सहायक अभियन्ता अंकित, हिमांशू डोभाल, अवर अभियन्ता राजेश शर्मा एवं कार्यालय अधीक्षक-प्रथम विपिन कुमार पाल इत्यादि कार्मिक उपस्थित रहे।
