
पहाड़ का सच हरिद्वार।

हरिद्वार के BHEL क्षेत्र से कार से बेखौफ स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कार की विंडो से बाहर निकला हुआ एक युवक नजर आ रहा है। कार द्वारा ट्रैफिक नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
आए दिन ऐसे ही स्टंट हादसों की वजह बनते हैं, लेकिन इनकी कोई रोकथाम नहीं होती है। वायरल वीडियो के बाद मामले में पुलिस जांच की मांग तेज हो गई है।
नशे में कार चलाकर हुड़दंग करने के आरोपियों पर हुई कार्रवाई
नशे में धुत्त होकर तेज रफ्तार i10 कार से करतब दिखा रहे युवकों को रानीपुर पुलिस ने सबक सिखाया है । वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार चालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिलाई है और कार को सीज कर दिया गया है। कार चालक पर ड्रंक एंड ड्राइव और अन्य युवकों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विजय नेगी,कांस्टेबल नरेंद्र राणा और अमित राणा द्वारा कार्रवाई की गई है।
