
– मंगलसूत्र को केंद्र सरकार बना दिया एक सपना
पहाड़ का सच, देवप्रयाग।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत इन दिनों गंगा सम्मान यात्रा पर हैं। हरीश रावत यात्रा के दौरान भाजपा सरकार का पर्दाफाश करने की बात कर रहे हैं।
उत्तरकाशी के मुखबा गांव से होकर हरीश रावत अब देवप्रयाग संगम तक पहुंच चुके हैं। इस बीच हरीश रावत अपने कार्यकर्ताओं को जगाने के साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इस यात्रा को 2027 विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि अभी चुनाव में काफी समय है। हरीश रावत ने उत्तरकाशी में भी जोरदार प्रदर्शन किया। जहां इस समय कांग्रेस का न कोई विधायक और न पूर्व विधायक तक पार्टी के साथ खड़ा नहीं है।
इस बीच हरदा ने पुराने कांग्रेसियों जो अब भाजपा में है पर तंज कसा है। हरीश रावत का कहना है कि मैं यात्रा पर क्या निकल पड़ा, मेरे कई पुराने कट-कटटू दोस्तों को भी काम मिल गया। कुछ लोग हमारे जो कांग्रेस से भाजपा में गए हैं तो उनकी स्थिति भाजपा में इतनी दयनीय हो रही है, जिस तरीके से किसी ठंडी जगह पर जौंकों की स्थिति हो जाती है। जब तक बारिश नहीं आती है तो जौंक खाली लपलपाते हुए बड़े कमजोर से दिखाई देते हैं तो वही स्थिति में वह लोग भी दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब इस समय उनको कुछ काम मिल गया। मुझे संतोष यह हो रहा है चलो मेरे बहाने ही सही उन दोस्तों का कुछ तो उनकी प्रासंगिकता भाजपा में बनी। मेरे खिलाफ बयान देने के लिए ही सही और यह भी एक अच्छी बात है कि उन्होंने भी भाजपा का झूठ बोलने का गुण जल्दी अडॉप्ट कर लिया है। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकारें झूठ के गर्भ से पैदा हुई है।
उन्होंने कहा कि पहला झूठ है जुम्मे की नमाज की छुट्टी, दूसरा झूठ है हम सत्ता में आएंगे तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे। मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर के यदि किसी पंजीकृत अखबार में या किसी टीवी चैनल में मेरा कोई बयान तो दिखा दो और जुम्मे की नमाज की छुट्टी का सरकारी गजट नोटिफिकेशन तो दिखा दो। मैं तो 10 लाख रुपए तक का इनाम भी घोषित कर चुका हूं आप दिखाने की हिम्मत तो करो।
उन्होंने कहा कि जिस दिन आप बयान दिखा दोगे क्योंकि मेरे जो नवागंतुक भाजपाई हैं उनकी बातें सुनने के बाद मुझे लग रहा है कि मुझे अपनी चुनौती और बड़ी बनानी पड़ेगी। पहले मैंने कहा था कि मैं राजनीति छोड़ दूंगा यदि कोई ऐसा प्रमाण दिखा दे, तो मुझे लगता है कि शायद उनमें कुछ जोश आ जाए यदि मैं कहूं कि मैं दुनिया छोड़ दूंगा। लेकिन आप दिखाओ तो सही भाजपाईयों, हिम्मत तो करो और मैंने निर्णय कर लिया है कि जितनी मेरी जिंदगी में ताकत बची है इससे मैं भाजपा द्वारा गढे़ गए दोनों झूठों का पर्दाफाश के लिए निकल पड़ूंगा।
वहीं उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर देश में सोने की बढ़ती हुई कीमतों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख रुपए पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के समय जनता से कहा था कि विपक्ष आपका मंगलसूत्र छीनना चाहती है। विपक्ष ने मंगलसूत्र छीना या नहीं, लेकिन सोने के भाव आसमान पहुंचा कर मंगलसूत्र को एक सपना तो केंद्र सरकार ने बना ही दिया है।

Good https://is.gd/tpjNyL