
– अब तक सहसपुर व विकासनगर में 31 मदरसे किए गए सील
– प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे 52 मदरसे सील, एक बार फिर होगा सर्वे
पहाड़ का सच विकासनगर।
जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सहसपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 12 मदरसों को सील किया है। अब तक सहसपुर व विकासनगर क्षेत्र में ऐसे 31 मदरसे सील किए जा चुके हैं।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार केदारावाला और हसनपुर कल्याणपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कार्रवाई का हल्का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रही। सहसपुर थाना क्षेत्र में रिकॉर्ड 22 अवैध मदरसों को सील किया गया है। मंगलवार को एसडीएम विनोद कुमार और सीओ बीएल शाह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने सहसपुर थाना क्षेत्र के केदारावाला ग्रामपंचायत से अभियान शुरू किया। टीम ने यहां बालिका मदरसा समेत तीन अवैध मदरसों को सील किया।
यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया। वहीं, हसनपुर कल्याणपुर में भी टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।
फिर होगा सर्वे
सर्वे टीम ने विकासनगर तहसील क्षेत्र में 29 अवैध मदरसों को चिह्नित किया था। कार्रवाई के दौरान दो और मदरसों के अवैध होने की बात सामने आई थी। संयुक्त टीम ने 31 अवैध मदरसों को सील कर दिया। फिलहाल टीम की कार्रवाई पूरी हो गई है, टीम फिर से सर्वे करेगी।
प्रदेशभर में 52 मदरसे सील
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध मदरसों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। ऐसे में 15 दिनों के भीतर ही 52 से अधिक अवैध रूप से संचालित मदरसों को सील किया जा चुका है। सोमवार को विकासनगर में 11 और खटीमा में 9 अवैध मदरसों को सील किया था।
