पहाड़ का सच, चमोली।
चमोली जिले के खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुए तीन बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत स्पांसरशिप योजना से जोड़कर लाभान्वित किया गया है। जिसमें दो बच्चों को प्रतिमाह 4-4 हजार की दर से कुल 8 हजार प्रतिमाह की आर्थिक सहायता के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। आर्थिक सहायता माह दिसंबर 2024 से ही प्रदान की जाएगी।
खैनुरी के तीन अनाथ बच्चों की सुध ली मुख्यमंत्री धामी ने, सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा
बताते चलें कि चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के खैनुरी गांव निवासी नैन सिंह की इसी साल अक्टूबर महीने में बीमारी से मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी कुसुम देवी की मौत साल 2020 में हो गई थी। ऐसे में उनकी दो बेटियां संजना और साक्षी के साथ ही एक बेटा आयुष बेसहारा हो गए थे।
पहाड़ का सच न्यूज पोर्टल ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी।
बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठने के बाद प्रशासन ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। जिससे अनाथ बच्चों की अच्छे से परवरिश हो सके। स्पांसरशिप स्कीम से खैनुरी के अनाथ बच्चों को प्रतिमाह 4-4 हजार रुपए मिलेंगे.जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि आगे भी बच्चों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।