
A close-up of the foot of a dead person in a morgue. A blank tag is attached to the toe.
पहाड़ का सच देहरादून।
सहस्त्रधारा रोड पर स्कूटी और यूटिलिटी की टक्कर हो गई, हादसे में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर रायपुर थाने से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
पुलिस द्वारा मौके पर आसपास के लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोपहर में अक्षित भट्ट पुत्र शिव प्रसाद भट्ट ,उम्र-16 वर्ष, निवासी शिव शक्ति पंचायती मंदिर बालावाला अपने दोस्त रिक्षित कुकरेती पुत्र रितेश कुकरेती, उम्र-16 वर्ष, निवासी बालावाला के साथ एक्टिवा से अपने स्कूल न्यू दूंन ब्लॉसम सहस्त्रधारा रोड से घर जा रहे थे। तभी दो नाली शिव मंदिर के पास इनका स्कूटर एक यूटिलिटी से टकरा गया, जिस पर अक्षित भट्ट और रिक्षित कुकरेती दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों द्वारा अक्षित भट्ट को मृत घोषित कर दिया गया तथा रक्षित कुकरेती की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। यूटिलिटी को पुलिस ने कब्जे में लिया, जिसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे है।
