
पहाड़ का सच/एजेंसी
मुंबई : प्राण साहब ने फिल्म बाॅबी सिर्फ एक रूपये मे साईन की थी इस बात की पुष्टि प्राण के दोस्त सतीश भल्ला ने की है
यह बात तब की है जब राजकपूर फिल्म “मेरा नाम जोकर” की असफलता के बाद बुरे दौर से गुजर रहे थे इस बुरे दौर से उबरने के लिए राजकपूर ने बाॅबी फिल्म बनाने की सोची राजकपूर चाहते थे कि प्राण इस फिल्म में हीरो के बाप का रोल करे मगर उनकी मजबूरी यह थी कि उस समय उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह प्राण को उनकी मार्किट प्राईज दे सके. उस समय प्राण साहब एक फिल्म के तीन लाख रुपये लेते थे. राजकपूर प्राण से बोले “लाले में चाहता हूं कि तुम मेरी फिल्म में काम करो लेकिन तुम्हें देेने के लिए अभी मेरे पास कुछ भी नहीं है” इस पर प्राण बोले, “राज जी आपकी जेब में एक रूपये का सिक्का है क्या अगर है तो आप मुझे दे दीजिये, अगर बाॅबी हिट हो गई तो मुझे मेरी फीस मुझे दे देना वरना ये एक रूपया ही मेरी फीस होगी.
पहले तो राजकपूर को प्राण की इस दरियादिली पर यकीन नहीं हुआ, बाद में प्राण ने वादा किया कि अगर फिल्म हिट हो गई तो तभी वह अपनी फीस लेंगे, और बाॅबी बनी और सुपर डुपर हिट हुई, जिससे राजकपूर के सारे कर्जे भी उतर गए और उन्हें प्रोफिट भी बहुत हुआ ! अब बारी आई प्राण से किए हुए वादे को पूरा करने की राजकपूर ने प्राण से कहा कि वह अपनी फीस बताएं प्राण साहब ने अपनी फीस बता दी. प्राण साहब की फीस जानने के बाद भी राजकपूर ने उन्हें एक लाख रुपए का चैक भिजवाया. प्राण ने वह चैक राजकपूर को वापिस भिजवा दिया, क्योंकि वह उनकी मार्किट प्राईज से बहुब कम था ! इस बात को लेकर दोनों में थोड़ी अनबन भी हो गई कुछ दिनो तक दोनों के रिश्तों में खटास भी पड़ गई लेकिन जल्द ही दोनों की गलतफहमियां दूर हो गई और मामला सुलझ गया ! एक बार फिर दोनों के रिश्ते पहले की तरह मधुर हो गए ! जब राजकपूर की मृत्यु हुई तो प्राण साहब उन व्यक्तियों में शामिल थे जो सबसे पहले पहुंचे थे
