
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल
*🌞~ वैदिक पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 12 फरवरी 2025*
*⛅दिन – बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2081*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – शिशिर*
*🌥️अमांत – 1 गते फागुन मास प्रविष्टि*
*🌥️राष्ट्रीय तिथि – 23 माघ मास*
*⛅मास – माघ*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – पूर्णिमा शाम 07:22 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
*⛅नक्षत्र – अश्लेशा शाम 07:35 तक, तत्पश्चात मघा*
*⛅योग – सौभाग्य प्रातः 08:07 तक, तत्पश्चात शोभन*
*⛅राहु काल – दोपहर 12:31 से दोपहर 01:53 तक*
*⛅सूर्योदय – 07:01*
*⛅सूर्यास्त – 06:03*
*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:32 से 06:23 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – कोई नहीं*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:28 फरवरी 13 से रात्रि 01:19 फरवरी 13 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – संत रविदास जयंती, ललिता जयंती, माघ पूर्णिमा, विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:41 से सूर्यास्त तक)*
*⛅विशेष – पूर्णिमा को तिल का तेल खाना व लगाना एवं स्त्री सहवास निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹मातृ-पितृ पूजन दिवस के सुपरिणाम🔹*
*👉 अनैतिकता में न गिरकर शारीरिक, मानसिक रोगों व दुःखमय भविष्य से बच जाते हैं बच्चे व युवा ।*
*👉 आज के कामोत्तेजक माहौल में दिव्य निर्दोष प्रेम के सुख का अनुभव ।*
*👉 माता-पिता, सद्गुरु का आदर-पूजन करनेवाले होते हैं सफल, सुखी और यशस्वी ।*
*🔹वेलेंटाइन डे आदि के दुष्परिणाम🔹*
*👉 बाल व युवा पीढ़ी का नैतिक, चारित्रिक पतन एवं अंधकारमय भविष्य ।*
*👉 माता-पिताओं को वृद्धाश्रमों में छोड़ने की कुरीति को बढ़ावा ।*
*👉 एड्स जैसे यौन रोगों व मानसिक अवसाद, आत्महत्या आदि में वृद्धि ।*
