
पहाड़ का सच/एजेंसी।
AI युग की शुरुआत, मानवता के भविष्य को करेगा प्रभावित : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने AI के लिए वैश्विक संचालन व्यवस्था और मानक स्थापित करने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि AI हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रहा है और यह सदी मानवता के लिए AI द्वारा लिखे गए कोड की होगी। उन्होंने AI से नौकरियों पर खतरे की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि नई टेक्नोलॉजी काम खत्म नहीं करती, बल्कि नए अवसर पैदा करती है। इसके लिए लोगों को कुशल बनाना और नई नौकरियों के लिए तैयार करना जरूरी है। पीएम मोदी ने साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से जुड़ी चिंताओं को दूर करने पर भी जोर दिया और ओपन-सोर्स सिस्टम तथा पारदर्शी AI विकास की जरूरत बताई। उन्होंने सम्मेलन की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति मैक्रों का धन्यवाद किया।
पेरिस एआई समिट में अमेरिका ने कड़ा रुख अपनाया, वैचारिक पूर्वाग्रह से मुक्त एआई पर जोर
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पेरिस एआई शिखर सम्मेलन में कहा कि ट्रंप प्रशासन एआई उद्योग पर अत्यधिक विनियमन का विरोध करेगा और सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका में विकसित एआई प्रणालियां वैचारिक पूर्वाग्रह से मुक्त हों। वेंस के बयान के बाद यूरोप के नियामक दृष्टिकोण को चुनौती मिलने की संभावना जताई जा रही है। शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं, तकनीकी विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं ने एआई के सुरक्षा, अर्थशास्त्र और शासन पर प्रभाव पर चर्चा की। अमेरिका, यूरोप और चीन के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं – जहां यूरोप एआई पर कड़े नियमों और निवेश की वकालत कर रहा है, चीन सरकारी समर्थन से एआई के विस्तार में लगा है, वहीं अमेरिका हस्तक्षेप न करने की नीति अपना रहा है। वेंस ने यूरोपीय सरकारों द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रतिबंध की स्थिति में नाटो प्रतिबद्धताओं पर पुनर्विचार का सुझाव दिया। उनकी पेरिस यात्रा में यूक्रेन संकट, वैश्विक शक्ति संतुलन में एआई की भूमिका और अमेरिका-चीन तनाव पर भी चर्चा होगी। इससे पहले चीन ने एआई उपकरणों तक पहुंच पर पश्चिमी प्रतिबंधों की आलोचना की थी, जबकि अमेरिकी कांग्रेस चीनी कंपनी डीपसीक के नए एआई चैटबॉट पर सुरक्षा चिंताओं के कारण प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है। वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी मुलाकात करेंगे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंत्योदय के विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सोच साकार हो रही है। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ गरीबी हटाने के नारे देती रहीं, लेकिन मोदी सरकार ने अंत्योदय को साकार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से करोड़ों गरीबों को लाभ मिलने की जानकारी दी।सीएम योगी ने कहा कि 29 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जो ऐतिहासिक है। उन्होंने विपक्ष पर महाकुंभ को लेकर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया और इसे समरसता व आस्था का संगम बताया।सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग हर विकास कार्य में कमियां निकालने की आदत रखते हैं। उन्होंने विपक्ष पर गरीबी उन्मूलन के खोखले नारों का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने वास्तविक रूप से गरीबों को सशक्त किया है।
बजट 2025-26 राष्ट्रीय विकास और राजकोषीय संतुलन का प्रतीक : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में बजट 2025-26 पर चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं और राजकोषीय प्राथमिकताओं के बीच संतुलन स्थापित करता है। वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट दर्ज की गई है और सरकार कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को ग्रोथ इंजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीतारमण ने कहा कि वैश्विक आर्थिक परिवेश चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध, मध्य पूर्व संकट और वैश्विक मंदी का प्रभाव बजट निर्माण प्रक्रिया पर पड़ा है। उन्होंने बताया कि सरकार मुक्त व्यापार और वैश्वीकरण के प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन बढ़ते वैश्विक कर्ज और राजकोषीय विवेक की आवश्यकता पर भी ध्यान दे रही है। बजट 2025-26 ग्रामीण समृद्धि, आर्थिक स्थिरता और सतत विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिससे भारत वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के बीच मजबूत वृद्धि दर्ज कर सके।
लोकसभा में मछली खाने पर चर्चा, अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा मैं शाकाहारी हूं
लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान मछली खाने पर हल्की नोकझोंक देखने को मिली। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्पष्ट किया कि वह मछली नहीं खाते और शाकाहारी हैं। रूड़ी ने मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से जुड़े एक पूरक प्रश्न के दौरान कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग इसका उत्पादन करते हैं। उन्होंने अध्यक्ष से पूछा कि क्या वे मछली खाते हैं, जिस पर बिरला ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया—”मैं शाकाहारी हूं।” इस चर्चा के बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने भी मजाकिया लहजे में जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से हिलसा मछली खिलाने की बात कही। इस पर बिरला ने उन्हें प्रश्न पर ध्यान केंद्रित करने की नसीहत दी। इस दौरान मंत्री ललन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में मछली उत्पादन 100% से अधिक बढ़ा है। साथ ही, बिरला ने सदन में कहा कि प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सभी प्रश्न राष्ट्रीय महत्व के होते हैं।
जीएसटी से घटी अप्रत्यक्ष कर दरें, अब 11.3% पर पहुंची : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद अप्रत्यक्ष कर दरों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि पहले यह दर 15.8% थी, जो अब घटकर 11.3% हो गई है। तृणमूल कांग्रेस सांसद नदीमुल हक के सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी के तहत किसी भी वस्तु पर कर नहीं बढ़ाया गया है, बल्कि कई वस्तुओं पर कर घटाया गया है। इसके अलावा, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि जीएसटी संरचना में बदलाव का निर्णय जीएसटी परिषद द्वारा लिया जाता है, जिसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं। उन्होंने इसे सहकारी संघवाद का मजबूत उदाहरण बताया।
भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर, कोहली की फॉर्म पर रहेगी नजर
पहले दो वनडे में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। भारत ने सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। भारत 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह आखिरी वनडे खेलेगा। इसके बाद टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। कोहली के पास तीसरे वनडे में बड़ी पारी खेलकर लय हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। 14000 वनडे रन से सिर्फ 89 रन दूर कोहलीअगर कोहली का बल्ला चला तो वह वनडे क्रिकेट में 14000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही फॉर्म में लौट चुके हैं, और कोहली भी उनसे प्रेरणा लेकर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर आईईडी ब्लास्ट, दो जवान बलिदान
जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास अखनूर सेक्टर के लालेली में मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट में सेना के दो जवान बलिदान हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो ने दम तोड़ दिया। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इससे एक दिन पहले पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में स्नाइपर हमला किया था, जबकि तीन दिन पहले केरी सेक्टर में फायरिंग हुई थी।
शेयर बाजार में लगातार गिरावट, निवेशकों को भारी नुकसान
घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला पांचवें दिन भी जारी रहा, जिससे बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9.3 लाख करोड़ रुपये घटकर 408.52 लाख करोड़ रुपये रह गया। पांच दिनों में निवेशकों की पूंजी 16.97 लाख करोड़ रुपये घट गई। मंगलवार को सेंसेक्स 1,018.20 अंक गिरकर 76,293.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 309.80 अंक टूटकर 23,071.80 पर आ गया। विदेशी पूंजी निकासी, अमेरिका की व्यापार नीतियों और ऊंचे मूल्यांकन के चलते बाजार में कमजोरी देखी गई।
लंदन से भी महंगा हुआ दिल्ली टू महाकुंभ का सफर, 78 हजार तक पहुंची फ्लाइट टिकट
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का सफर अब दिल्ली से लंदन जाने से भी ज्यादा महंगा हो गया है। जहां दिल्ली से लंदन की उड़ानें प्रयागराज से 30 फीसदी तक सस्ती हैं। वहीं, प्रयागराज तक जाने के लोगों को काफी महंगे टिकट खरीदने पड़ रहे हैं। पहले एयरलाइंस, घरेलू मार्गों पर यात्रियों को किफायती दरों में फ्लाइट टिकट उपलब्ध कराती थीं। लेकिन अब महाकुंभ के चलते टिकट की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला है। इससे कम बजट वाले व मध्यम वर्ग के श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली से प्रयागराज मार्ग पर सामान्य दिनों में फ्लाइट की कीमत चार से पांच हजार रुपये हुआ करती थी। वहीं, मौजूदा समय में यह बढ़कर 13 से 80 हजार तक पहुंच गई है। सामान्य दिनों की तुलना से टिकट की कीमतों में तीन गुना वृद्धि देखने को मिली है।
