– आधार सीडिंग का कार्य एक सप्ताह में पूरा करें – डीएम
पहाड़ का सच,बागेश्वर
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के आधार कार्ड सीडिंग कार्यों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशनों यथा वृद्धावस्था,दिव्यांग,विधवा पेंशन और छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लाभार्थियों के आधार कार्ड सीडिंग का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि लाभार्थियों को इस योजना का लाभ समय से मिल सके। साथ ही जिलाधिकारी ने आधार सीडिंग कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी हिदायत दी।
गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने जिले में समाज कल्याण विभाग से दी जा रही वृद्धावस्था, दिव्यांगता और विधवा पेंशनधारकों और छात्रवृत्ति से जुड़े एससी व एसटी विद्यार्थियों के आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए समाज कल्याण विभाग और विकासखंड के फील्ड कर्मचारियों को अभियान के तहत सीडिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल सके। इसके लिए जिले के तीनों विकासखंडों में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं सहायक समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ये सभी नोडल अधिकारी गांव-गांव में जाकर लाभार्थियों के आधार कार्ड सीडिंग फार्म भरवाकर एवं अपनी स्पष्ट संस्तुति के साथ फार्म को सम्बंधित बैंक शाखा को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही लाभार्थियों को ई-केवाईसी के लिए भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकरी ने खंड विकास अधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को सीडिंग कार्याे की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन,बीडीओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी और सम्बंधित बैंक के शाखा प्रबंधक वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।