
हरिद्वार। जनपद के ज्वालापुर में तेज रफ़्तार कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बहन के घर इब्राहिमपुर गांव जा रहा था। हादसा हरिलोक तिराहे पर हुआ, युवक की बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

मृतक युवक की पहचान सलामत खान के रूप में हुई है, जो ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान का रहने वाला था। वह अपनी बहन के घर इब्राहिमपुर गांव जा रहा था, जब हरिलोक तिराहे पर हाईवे पर यह हादसा हुआ। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि लिखित तहरीर आने पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
