
पहाड़ का सच, देहरादून
THDC इंडिया लिमिटेड में 77 इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर वेकेंसी निकाली है।
■ आयु-सीमा : अधिकतम आयु पदानुसार 32/40/45 वर्ष •निर्धारित. आयु की गणना 8 मई, 2023 के अनुसार की जाएगी.आरक्षित वर्गों को आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्रों में ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएंvव कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. .■ चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा. चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें.
■ आवेदन की अंतिम तिथि : अभ्यर्थी 5 जून, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क : रुपये 600/
www.thdc.co.in
■ भारतीय सर्वेक्षण विभाग 21 पद
मोटर ड्राइवर-कम-मॅकेनिक के पद खाली
■ आयु-सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु वर्गानुसार 27/30/32 वर्ष निर्धारित आयु की गणना 31 मई, 2023 के अनुसार की जाएगी. आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी. .■ पात्रताएं : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10वीं/ ऑटोमोबाइल ट्रेड में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. ■ चयन प्रक्रिया: चयन के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा / कुशलता परीक्षणआदि का आयोजन किया जाएगा. ■ वेतन: रुपये 19,900 से लेकर रुपये 63,200 व अन्य भत्ते देय. ■ आवेदन की अंतिम तिथि : इच्छुक उम्मीदवार 31 मई, 2023: तक अपने भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को निर्धारित पते पर अवश्य भेज दें.
आवेदन का माध्यम: ऑफलाइन www.surveyofindia.gov.in
■ AIIMS, कल्याणी में निकली 153 भर्ती
सीनियर रेजिडेंट के पद
■आयु-सीमा : अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी / एसएस / डीएनबी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। वेतनमान: चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 15,600 से लेकर 39,100 प्रतिमाह देय होगा.
■ चयन प्रक्रिया: चयन के लिए ऑफलाइन / ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को कोई टीए / डीए देय नहीं होगा. उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, फर्स्ट फ्लोर, एम्स के कमेटी रूम, कल्याणी के पते पर उपस्थित होना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि : आवेदक 13 मई, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क : रुपये 1000/-
https://aiimskalyani.edu.in
■ विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी…
■बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संभाग- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान : यंग प्रोफेशनल-I के पदों पर मौके.
अंतिम तिथि: 16 मई, 2023 www.iari.res.in ■ भारतीय संग्रहालय, कोलकाता : क्यूरेटर, पब्लिकेशन ऑफिसर,
डिप्टी क्यूरेटर, हेड मॉडेलर व अन्य पद रिक्त। तिथि : 05 जून, 2023 windianmuseumkolkata.org • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान उम्मीदवारों के लिए अधीक्षक के पदों पर निकली भर्ती.
अंतिम तिथि: 04 जून, 2023#www.aiimsjammu.edu.in
