
पहाड़ का सच/एजेंसी
मुंबई:विवादों में घिरी ‘आदिपुरुष’ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को ऑडियंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इन आलोचनाओं के बाद ही मेकर्स ने इसके डायलॉग्स बदलने का फैसला किया है. प्रभास , कृति सैनन, सनी सिंह और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था. फिल्म ने पहले वीकेंड में 129 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. कलेक्शन के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म पर ट्रोलिंग कोई खास असर नहीं हुआ है.

तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ ने 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. भारत में आदिपुरुष ने 216 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की 61.75 प्रतिशत कमाई हिंदी बॉक्स ऑफिस पर हुई. फिल्म ने दुनियाभर में कुल मिलाकार पहले वीकेंड में 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि ‘आदिपुरुष’ ने 3 दिन में 300 करोड़ से ज्यादा वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है.
एक दिन पहले प्रभास ने ट्वीट कर बताया था कि ‘आदिपुरुष’ ने 2 दिन में दुनिभर में 240 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. प्रभास ने अपने ट्वीट में लिखा था, “‘आदिपुरुष’ ने दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध करना जारी रखा है, पहले दिन 140 करोड़ रुपए की बंपर ओपनिंग की. दूसरे दिन 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. 2 दिन में कुल कलेक्शन 240 करोड़ रुपए हो गया है. जय श्री राम!”
वहीं, ‘आदिपुरुष’ को लेकर हो रहे विवाद पर मेकर्स ने यह भी घोषणा की कि वे कुछ ऐसे डायलॉग्स को हटा देंगे जिसके कारण भारत के कई हिस्सों में हंगामा हुआ. मेकर्स पर महाकाव्य ‘रामायण’ का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं. मनोज शुक्ला ने एक ट्वीट में कहा कि ‘आदिपुरुष’ में 4000 से ज्यादा लाइनें उन्होंने लिखी हैं, लेकिन 5 लाइनों की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा, “मैं अपने डायलॉग्स के पक्ष में अनगिनत दलीलें दे सकता हूं, लेकिन इससे आपका दर्द कम नहीं होगा. मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने तय किया है कि कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं जो आपको ठेस पहुंचा रहे हैं, हम उन्हें रिवाइज करेंगे और उन्हें इसी हफ्ते फिल्म में जोड़ दिया जाएगा. श्री राम आप सभी का भला करें!”
