
देहरादून। एक तरफ राज्य सरकार का नारा है कि सब पढ़े और सब बढ़ें, तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों को देखकर तो कतई ऐसा नहीं कहा जा सकता कि ऐसे माहौल में कभी शिक्षा का स्तर सुधर भी सकता है। कुछ यही हाल आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है।

यहाँ पर पढ़ने वाले बच्चों की ठीक संख्या का पता नहीं है पर यहाँ पर स्कूल के नाम पर बिल्डिंग के अलावा कुछ भी नहीं है। यहां एक छोटा सा ग्राउंड है पर उसमे घास उगी हुई है, और जगह जगह गंदगी पसरी हुई है, जबकि छोटे छोटे बच्चों के लिए साफ़ सफाई बहुत जरूरी है। बच्चों के खेलने के लिए भी कुछ नहीं है, न तो मैदान झूले लगे हैं, न ही बच्चों के लिए दौड़ने के लिए इतनी जगह है कि वो अपनी पढ़ाई के साथ साथ कुछ खेल कूद सकें।
सबसे बड़ी बात ये है कि स्कूल के बिलकुल पास में नगर निगम का जोनल कार्यालय है। स्कूल के प्रांगण में ही संकुल संसाधन केंद्र भी है, जहाँ कि जनप्रतिनिधि आते जाते रहते हैं, पर शायद ही किसी को ये अव्यवस्था दिखाई देती हो।
