– कुल 10 शिकायतें दर्ज, निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को किया गया प्रेषित
पहाड़ का सच,रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 10 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
विकास भवन सभागार में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के अवसर पर उदयपुर बष्टी के यशवंत सिंह ने बांसवाड़ा-बष्टी मोटर मार्ग के एलएनटी मोटर मार्ग से उदयपुर तोक तक करीब 500 मीटर मोटर मार्ग निर्माण करने की मांग की। कमेड़ा गांव के सूरत सिंह ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने, पुनाड वार्ड नं. 06 निवासी सर्वेश्वरी देवी ने नगर पालिका द्वारा उनके आवास का भुगतान न किए जाने तथा फलासी गांव के मनोज सिंह ने अभी तक उनकी किसान सम्मान निधि न आने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस तरह आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कुल विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 10 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निवारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही से जिला कार्यालय सहित संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए। साथ ही जिन शिकायतों में स्थलीय निरीक्षण किया जाना है उन्हें भी ससमय निस्तारण कर लिया जाए। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों से संबंधित एल-1 पर कुल 119 तथा एल-2 पर 31 शिकायतें निस्तारण हेतु अवशेष हैं जिन्हें यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रामप्रकाश, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, जल निगम नवल कुमार, जिला शिकायत निवारण केंद्र के सहायक विनोद कुमार, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित उरेड़ा, विद्युत, सिंचाई, पूर्ति, लोनिवि आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।