
पहाड़ का सच किच्छा।
जिला उद्यमसिंह नगर में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। रुद्रपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप से बदमाशों ने अस्सी हजार रुपये की लूट कर दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।
शनिवार रात्रि रुदपुर रोड स्तिथ बसंत गार्डन के निकट इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर तमंचे से लैस छह बदमाश पेट्रोल पम्प पर पहुंचे। बदमाशो ने पेट्रोल पंप पर कार्यरत उबैस और अनिल पर तमंचा तान 80 हजार रुपए की नगदी और एक मोबाइल लूट लिया। डकैती की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली। किच्छा के साथ ही आस पास के क्षेत्र की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया पर कुछ पता नही चला। पेट्रोल पंप पर लूट की घटना से क्षेत्र में रोष है।
