
पहाड़ का सच देहरादून।

देहरादून में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। तेज बहाव के चलते कुछ स्थानों पर पुलों और रास्तों को नुकसान पहुँचा है।
रायपुर में तेज बारिश से उफनाए नाले में कई मवेशी बहने की संभावना है।
सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में बारिश के दौरान आए पानी के तेज बहाव में एक आदमी बह गया। जिसे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सकुशल बचा लिया।
