पहाड़ का सच,बागेश्वर
लोकसभा चुनाव में प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एएमएफ (एश्योर्ड ऑफ मिनिमम फैसिलिटी) की सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही दिव्यांग व गर्भवती महिला मतदाताओं को वोटिंग करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित कर ली जाय। इन लोगों को वोट करते समय लाईन में न लगना पड़े इसके लिए पीठासीन अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाय।
उन्होंने दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने व ले जाने के लिए डोली, व्हील चेयर व वाहनों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश नोडल अधिकारी दिव्यांग को दिए। इनके सहयोग के लिए स्वयंसेवी सेवकों की तैनाती कर उनकी ब्रीफिंग की जाय। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोट करने में परेशानी न हो इसके लिए पूरा विस्तृत रूट चार्ट तैयार किया जाय। मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथों में विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए कालेज के छात्रों को चिन्हित कर उनका सहयोग लिया जाय, ताकि बूथों में अधिक से अधिक मतदाता पहुंच सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला बूथ, मॉडल बूथ, यूनिक बूथ, दिव्यांग व यूथ मैनजमेंट बूथों में भी सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकरी एनएस नबियाल, नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, नोडल अधिकारी एएमएफ जीएस सौन, नोडल अधिकारी दिव्यांग मतदाता हेम तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।