
– सीएम योगी ने मिल्कीपुर की जनता को दिया धन्यवाद
– बीजेपी ने अयोध्या की हार का बदला समाजवादी पार्टी से ले लिया
पहाड़ का सच/एजेंसी।
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा आज सामने आ गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61 हजार से अधिक वोटों से हराया है।
चंद्रभान पासवान ने पहले ही राउंड से बढ़त बना रखी थी और आखिरी तक बढ़त बनाए रखी। मिल्कीपुर में जीत से भारतीय जनता पार्टी का पूरा खेमा गदगद है। सीएम योगी ने मिल्कीपुर की जनता को धन्यवाद दिया।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही भाजपा ने अयोध्या की हार का बदला समाजवादी पार्टी से ले लिया है। क्योंकि यह सीट पहले समाजवादी पार्टी के कब्जे में था। इसी सीट से अवधेश प्रसाद विधायक थे। लेकिन अयोध्या से सांसदी जीतने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार के तौर पर उतारा था। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने चंद्रभान पासवान को टिकट दिया था। इस सीट पर हुए उपचुनाव का पूरा मैनेजमेंट सीएम योगी ने खुद संभाला था।
