पहाड़ का सच/एजेंसी
अलवर। राजस्थान में एक और टेलर की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। हत्या की यह वारदात खैरथल जिले के भिवाड़ी इलाके में हुई है। साइड देने की मामूली बात पर हुए विवाद में गुस्साए तीन युवकों ने टेलर को दिनदहाड़े सरेराह डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला। वहीं स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। लेकिन उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार हत्या का शिकार हुआ युवक 24 वर्षीय अफसर अली बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था। वह भिवाड़ी के घटाल में स्थित लेबर कॉलोनी में अपने चार दोस्तों के साथ रहता था। अफसर अली गत 7 से 8 साल से भिवाड़ी में रहकर एक कंपनी में टेलरिंग का काम करता था। मंगलवार को दोपहर बाद वह कंपनी से अपने कमरे पर लंच करने के लिए गया था. वहां से लौटते समय उसकी हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया।
भिवाड़ी एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि अफसर अली मंगलवार को दोपहर करीब 3.30 बजे खाना खाने के बाद अपने 2 दोस्तों के साथ वापस कंपनी जा रहा था। उनके पीछे से एक वेगनार कार में कुछ युवक आए। उनकी साइड देने की बात को लेकर उनसे मामूली सा विवाद हो गया। उस समय तो कार में सवार युवक आगे निकल गए. लेकिन उसके कुछ देर बाद वे कार को वापस घूमाकर लाए और अफसर और उसके दोस्तों के पास लाकर रोक दिया. कार से उतरे एक युवक ने उनके साथ कहासुनी की और फिर हाथापाई शुरू कर दी। उसके साथियों ने जब बीच बचाव किया तो एक युवक गाड़ी में से डंडा निकाल कर लाया और अफसर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद आरोपी फरार हो गए। बाद में अफसर के साथी उसे ऑटो में डालकर भिवाड़ी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के दोस्त ने वारदात को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
एएसपी भिवाड़ी दिलीप सैनी ने बताया कि आरोपियों की गाड़ी हरियाणा नंबर की है। वह घटाल में ही किसी के पास है. गाड़ी जिस परिवार के पास है उसकी पहचान कर ली गई है। उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। गाड़ी चला रहा युवक भी घटाल का ही रहने वाला है। फिलहाल कार चालक युवक और उसके दो अन्य दो उसके साथी फरार हो गए हैं. पुलिस उन तीनों की ही तलाश में जुटी हुई है।