
पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट में भी उसे हार मिली। अब टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाकी बची टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर में तीसरा टेस्ट खेला जाना है
बता दें कि डेविड वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज की एक बाउंसर हेलमेट पर लग गई थी। इससे पहले, उनकी कोहनी पर भी गेंद लग गई थी। उसके बाद वह दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर आए थे। मैट रेनशॉ दूसरे टेस्ट में वॉर्नर के कन्कशन रिप्लेसमेंट के तौर पर खेले थे। पहली पारी में वॉर्नर और दूसरी पारी में रेनशॉ ने बैटिंग की थी। वॉर्नर की एक्स-रे रिपोर्ट में ये पता चला है कि वॉर्नर की कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर है और वो अब बाकी बचे 2 टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
डेविड वॉर्नर के लिए भारत दौरा अबतक अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 3 पारियों में महज 26 रन बनाए थे। अब वो इंदौर और अहमदाबाद में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
वॉर्नर भले ही भारत के खिलाफ बाकी बचे 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे। लेकिन, वो 3 वनडे की सीरीज के लिए भारत लौटेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “डेविड वॉर्नर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाकी 2 टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वो अब घर लौटेंगे। उन्हें दिल्ली टेस्ट के दौरान कोहनी में गेंद लग गई थी। एक्सरे के बाद ये पता चला है कि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर है। वो घर में अपना रिहैब पूरा करेंगे. अभी इस बात की उम्मीद है कि वो वनडे सीरीज के लिए भारत लौटेंगे.”
पहले ही चोट के कारण जोश हेजलवुड टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन भी पहले 2 टेस्ट में नहीं खेले थे।
