
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल

? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
?️ *दिनांक -28 अप्रैल 2024*
?️ *दिन – रविवार*
?️ *विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार – 2080)*
?️ *शक संवत -1946*
?️ *अयन – उत्तरायण*
?️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
?️ *अमांत – 14 गते वैशाख मास प्रविष्टि*
?️ *राष्ट्रीय तिथि – 8 चैत्र मास*
?️ *मास – वैशाख (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार चैत्र)*
?️ *पक्ष – कृष्ण*
?️ *तिथि – चतुर्थी सुबह 08:21 तक तत्पश्चात पंचमी*
?️ *नक्षत्र – मूल 29 अप्रैल प्रातः 04:49 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
?️ *योग – शिव 29 अप्रैल रात्रि 02:06 तक तत्पश्चात सिद्ध*
?️ *राहुकाल – शाम 05:10 से शाम 06:48 तक*
? *सूर्योदय- 05:37*
?️ *सूर्यास्त- 19:53*
? *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*
? *व्रत पर्व विवरण –
? *विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*? रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
? *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
? *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
? *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *ह्रदय रोग* ?
? *ह्रदय रोग में २ चम्मच शहद, १ चम्मच नींबू का रस पीने से तुरंत ह्रदय रोग में आराम होता है l अथवा अदरक के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर पियें |*
? *ह्रदय में पीड़ा हो, हार्ट अटैक का भय हो तो तुलसी के ८-१० पत्ते, २-३ काली मिर्च चबा के पानी पी लें l जादूई असर होगा |*
? *१०-२० तुलसी के पत्तों का रस गर्म करके, गुनगुने पानी में पियें और तुलसी के पत्तों को पीस कर उसका ह्रदय पर लेप करें |*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *शनि निवारण का उपाय* ?
?? *गले में लाल धागे में रुद्राक्ष पहनलें और भगवान शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने से शनि शांत होते हैं l*
? *~ वैदिक पंचांग ~*?
? *चैन की नींद के लिए* ?
? *चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर “ॐ” का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l*
??????????