पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में करीब 2,100 करोड़ के शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का नया मुकदमा दर्ज करने के बाद पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया है। पिछले साल सेवानिवृत्ति से पूर्व टुटेजा राज्य के उद्योग व वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव थे।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को टुटेजा भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय में बयान दर्ज कराने पहुंचे। पूछताछ के बाद बाद टुटेजा को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी के अनुसार राज्य में बिकी शराब की हर बोतल के जरिये अवैध कमाई हुई जिससे करीब 2161 करोड़ की अवैध आय का अनुमान है।