– पौड़ी संसदीय क्षेत्र के जिलों की संगठनात्मक बैठक में पार्टी के वर्तमान व पूर्व विधायकों ने भाग लिया
– कार्यकर्ता पार्टी की ताकत, भाजपा के दंभ को तोड़ेंगे: गणेश गोदियाल
पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।
कांग्रेस के पौड़ी लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व विधायक व बदरी नाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल के चुनावी अभियान को धार देने के लिए शनिवार को संसदीय क्षेत्र के जिला संगठनों की अहम बैठक हुई जिसमें पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं में शिरकत की।
जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के लोकसभा क्षेत्र के आब्जर्वर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी, बदरीनाथ के विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, संसदीय क्षेत्र के जिला पौड़ी , रुद्रप्रयाग, चमोली , देवप्रयाग व नरेंद्र नगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में पार्टी प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस आम जन की पार्टी है और कार्यकर्ताओं की मेहनत से आगे बढ़ी है। कांग्रेस संगठन ने राजनीतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक व आर्थिक क्षेत्र में देश की तरक्की में योगदान देने वाले महापुरुष तैयार किए हैं। उनके बहुमूल्य योगदान के कारण देश ने दुनिया के सामने अपनी अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी राजनीतिक लाभ के लिए समाज को बांटने का काम नहीं किया है जबकि भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए समाज को बांटने का काम किया है। इससे समाज में वैमनस्यता फैल रही है। कांग्रेस को इसे रोकना है।लोकसभा चुनाव में डटकर मुकाबला करना है और भाजपा के दंभ को तोड़ना है।
पूर्व मंत्री नैथानी, राजेंद्र भंडारी व पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि पार्टी ने गणेश गोदियाल ने बदरीनाथ केदरानाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष के रूप में हो या थलीसैंण/श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप में ,अपने कार्यों से मिशाल कायम की है। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में जी जान से जुट जाएं और गणेश गोदियाल के रूप में संसद में ऐसे व्यक्ति को जिताकर भेजें जिसकी पहाड़ के विकास की सोच है।