पहाड़ का सच देहरादून।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तराखंड को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, जिसका संचालन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच किया जाएगा।
देहरादून से लखनऊ के बीच शुरू होने वाली ट्रेन का संचालन 12 मार्च से किया जाएगा। भारतीय रेलवे ने देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालक को मंजूरी दे दी है। खास बात यह है कि इसका संचालन इस महीने की 12 तारीख से किया जाएगा।
देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन के 6 स्टॉपेज रखे गए है। सप्ताह में 6 दिन ये ट्रेन चलेगी। वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सुबह 5:15 पर चलेगी, जो आलमनगर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार होते हुए दोपहर को करीब 1:40 देहरादून पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर को ही 2:25 बजे ये ट्रेन देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन के लखनऊ पहुंचने का समय रात को 10.40 बजे का होगा।
वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद देहरादून और लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों की काफी सहूलियत होगी। देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। होली से पहले वंदे भारत ट्रेन देहरादून से लखनऊ बीच पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी।