पहाड़ का सच रुड़की
रुड़की के सोलानी पार्क पर गंगनहर किनारे घूमने गए आईआईटी रुड़की का एक छात्र पैर फिसलने से गंगनहर नहर में बहकर लापता हो गया। वहीं छात्र को बचाने के लिए उसका दूसरा साथी भी गंगनहर में कूद गया और डूबने लगा, छात्र को डूबता देख पास खड़े लोगों ने जल पुलिस को सूचना दी। जल पुलिस के जवानों ने नहर में कूदकर साथी को सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं दूसरे छात्र की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक लापता युवक का पता नहीं चल पाया है।
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बीते देर शाम सूचना मिली कि आईआईटी रुड़की का छात्र अजय उम्र 24 वर्ष पुत्र रोहित, निवासी जनपद पाटन गुजरात सोनाली पुल पर पार्क के पास घूमने आया था। इसी दौरान उसका पैर फिसलने से वह गंगनहर में डूब गया और युवक के साथी केवल कुमार (20 वर्षीय) पुत्र नाजी निवासी A-7 हर्ष नगर सोसाइटी कली कुंड धोलका जिला अहमदाबाद गुजरात ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई, लेकिन वह भी पानी के तेज बहाव में डूबने लगा।
वहीं सूचना मिलने पर जल पुलिस के जवानों द्वारा उसे गंगनहर से बाहर सकुशल बचा लिया गया। वहीं सूचना पर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और जल पुलिस द्वारा लापता हुए अजय की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि अजय बीएससी का छात्र था। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि केवल कुमार को सकुशल बचा लिया गया है और अजय की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।