पहाड़ का सच,देहरादून
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर के किसान संघों द्वारा एमएसपी गारंटी, बढ़ती बेरोजगारी एवं केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दिनांक 16 फरवरी, 2024 को बुलाये गये राष्ट्रव्यापी भारत बंद को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सभी जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटियों, ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटियों, पार्टी के अनुषांगिक संगठनों, प्रदेश किसान कांग्रेस पदाधिकारियों, कांग्रेस प्रकोष्ठों एवं विभागों, इंडिया गठबंधन के दलों, छात्रों, युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं, पेंशन भोगियों, छोटे व्यापारियों, ट्रक चालकों, पेशेवर पत्रकारों एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं से आजीविका के इन मुद्दों पर राष्ट्रव्यापी भारत बंद में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटियों, ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटियों एवं कार्यकर्ताओं से आजीविका के मुद्दों एवं अन्नदाता किसानों के इस बंद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु स्थानीय मुद्दों को शामिल करते हुए जनता की आवाज उठाने का आह्वान किया है।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अपनाई जा रही दमनकारी नीतियों पर बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जब भी दुनियां का इतिहास लिखा जाएगा, मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल को किसानों के खिलाफ क्रूरता, बर्बरता, दमन और दंशकाल के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इन दस सालों में हमेशा किसानों, गरीबों, मजदूरों, बेरोजगारों, महिलाओं एवं दबे कुचलों की आवाज को सत्ता के बल पर दबाने का काम किया है। देश के किसानों द्वारा न्याय के लिए आवाज उठाने पर जहां केन्द्र सरकार ने दिल्ली को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है वहीं भाजपा की हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश की सरकारों ने बॉर्डर पर किसानों का दमन शुरू कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकारों द्वारा किसानों को रोकने के लिए जहाँ दिल्ली की चौतरफा ‘किलेबंदी’ की गई है, वहीं सड़कों पर बड़ी-बड़ी नश्तर और कीलें बिछा दी गई हैं। यही नहीं, हरियाणा की भाजपा सरकार ने रतिया और बुडलाडा रोड के बीच दस फीट गहरी और पंद्रह फीट चौड़ी खाई खोद दी है। पंजाब व हरियाणा के बीच घग्घर नदी के पुल पर लोहे की बड़ी-बड़ी कीलें और नश्तर, कंटीली तारबंदी, बड़े-बड़े सीमेंट के पिलर्स और पुराने वाहनों की चेसियाँ लगा सारी सड़क बंद कर दी गई है। आज देश में चौतरफा ज़ुल्म का आलम है। अन्नदाता किसान की न्याय की हुंकार से डरी मोदी सरकार एक बार फिर सौ साल बाद अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों 1917 के बिहार में चंपारण के किसान आंदोलन, 1918 में गुजरात के खेड़ा किसान आंदोलन, 1920-21 के अवध में किसान आंदोलन के दमन की याद दिला दी है।