पहाड़ का सच, देहरादून
निदेशक, नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड, देहरादून केवल खुराना के विशेष निर्देशों तथा नागरिक सुरक्षा के सुनहरे भविष्य हेतु महत्वाकांक्षी परियोजना के क्रम में श्यामेंद्र कुमार साहू उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून के पर्यवेक्षण एवं अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर उत्तर प्रभाव की पोस्ट संख्या 08, 09 तथा 10 की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में “माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार का सपना, 2025 तक नशा मुक्त हो उत्तराखंड अपना”, “ज्ञान हमें फैलाना है नशे को मार भगाना है”, “हर दिल की है अब ये चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत” के स्लोगन को धरातल पर उतरने तथा माननीय मुख्यमंत्री के नशा मुक्ति उत्तराखंड 2025 के सपने को साकार करने के उद्देश्य से नागरिक सुरक्षा कोर के उत्तरी प्रभाग की बैठक स्थानीय विद्यालय फूलचंद नारी शिल्प बालिका इंटर कॉलेज, देहरादून में सांय 04:00 बजे आयोजित की गई, जिसमें जगह-जगह पर जागरूकता रैली निकालकर एवं डोर-टू-डोर जाकर आम जन-मानस को नशा-मुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
जैसा कि विदित ही है कि नागरिक सुरक्षा संगठन हमेशा से समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है, यह संगठन शांति एवं आपातकालीन परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नागरिक सुरक्षा संगठन को प्रभावी एवं सशक्त बनाने के लिए सभी महत्वपूर्ण उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा वार्डनों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करते हुए एक भावी योजना की रूपरेखा तैयार की गई। उक्त
बैठक में नागरिक सुरक्षा संगठन के उप नियंत्रक सहित कार्मिक एवं वार्डन स्वयंसेवक उपस्थित रहे।