पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) आधिकारिक तौर पर सोमवार को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गई। इस मौके पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि उन्होंने बहुत सोच-समझकर यह फैसला लिया है।
यह राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जबकि तीन दिन पहले ही शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह, जो कि आरएलडी चीफ के दादा हैं, को ‘भारत रत्न’ देने का ऐलान किया गया था। चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा किए जाने के बाद जयंत ने कहा था, “दिल जीत लिया.” इसके अगले दिन शनिवार को जयंत ने उनके दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर मोदी सरकार की प्रशंसा की थी।
चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ दिए जाने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जयंत चौधरी विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं, जिस पर आखिरकार मुहर लग ही गई।