पहाड़ का सच, पिथौरागढ़
उत्तराखंड में महिलाओं और बच्चियों के साथ लगातार दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है । जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 11 वर्षीय बालिका का दो लोगों द्वारा काफी दिनों तक शारीरिक शोषण किया गया। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
गंगोलीहाट थाना प्रभारी मंगल सिंह नेगी ने बताया कि जिला बाल कल्याण समिति पिथौरागढ़ द्वारा थाना गंगोलीहाट में तहरीर दी गई थी कि एक 11 वर्षीय नाबालिग बालिका जो बालिका गृह कार्ड संस्था जाखनी में रह रही थी, जिसकी काउन्सलिंग कराने पर बालिका द्वारा बताया गया कि उसका शारीरिक शोषण हुआ है। मामले की जाँच कर तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में दो आरोपी कमल बोरा व नरी बोरा के विरुद्ध धारा 376 व 5/6 पोक्सो एक के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जांच पड़ताल में पता चला कि बालिका की माँ नहीं है इस दौरान आरोपियों ने बालिका को बहलाफुसला अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया। बालिका की सुरक्षा के दृष्टिगत बालिका को बाल कल्याण समिति को सपुर्द किया गया था । जहां समिति के काउंसलिंग के दौरान बालिका ने अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना को बताया था। जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
पूरे मामले में आरोपी कमल सिंह उर्फ कमल बोरा निवासी लोहाघाट जिला चम्पावत, मूल पता ग्राम अस्कोडा थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़, जबकि दूसरे आरोपी नरेन्द्र सिंह उर्फ नही बोरा निवासी गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया है । पूरे मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।