पहाड़ का सच,बागेश्वर
विकासखंड बागेष्वर के ग्राम पंचायत खबडोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। विधायक पार्वती दास ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस दौरान समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का संकल्प लिया गया।
गुरुवार को ग्राम पंचायत खबडोली व थकलाड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक पार्वती दास ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनता के उत्थान के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। गरीबों को मुफ्त राषन प्रदान किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने जनता से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। अधिकारी सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए इस अभियान को मिशन मोड में लें।
कहा कि सरकार के विजन के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाये थे। सरकार द्वारा लोगों को उनके घरों पर ही सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन सिस्टम को प्रभावी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी फील्ड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन पहुँचने से पूर्व इसकी सूचना स्थानीय लोगों तक पहुंचे, विकसित संकल्प यात्रा के दौरान निरन्तर फील्ड में रहें और सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फस्र्वाण, जिला महामंत्री संजय परिहार, दयाल कांडपाल, कुंदन परिहार, डा राजेंद्र परिहार, समेत खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित थे।