– आज से शिक्षण के अलावा कोई और काम नहीं करेंगे
पहाड़ का सच,देहरादून।
प्रमोशन और यात्रा अवकाश सहित 35 सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलनरत शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय पर तालाबंदी की जिससे कमकाज ठप रहा। गुस्साए शिक्षक आज से शिक्षण कार्य के अलावा कोई दूसरा काम नहीं करेंगे।
राज्य के सभी जिलों से देहरादून आए शिक्षकों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया और गेट में तमाबंदी कर दी।दोपहर एक बजे शिक्षकों ने खुद ही ताला खोल दिया। उनका कहना है चार अगस्त को मांगों पर सहमति बनने के बाद भी उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ। शिक्षकों ने कहा, मंगलवार से बच्चों को पढ़ाने के अलावा वे बीएलओ ड्यूटी, पल्स पोलियो अभियान, जनगणना, ‘प्रशिक्षण सहित कोई अन्य काम नहीं करेंगे।
आंदोलित शिक्षकों का कहना है कि शिक्षण कार्य के अलावा दूसरा काम करता हुआ कोई शिक्षक पाया गया तो मिला तो उसे संगठन से बाहर कर दिया जाएगा। 17 नवंबर को सभी प्रभारी प्रधानाचार्य प्रभार छोड़ेंगे। यदि
किसी अन्य शिक्षक ने प्रभार लिया तो उस पर कार्रवाई होगी।
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा, विभाग ने शिक्षकों को आंदोलन के लिए मजबूर किया है। विद्यालयों की बदहाली विभाग की वजह से हुई है। शिक्षकों ने कहा कि विभाग का हर काम शासन स्तर से हो रहा है। प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा, अगर किसी भी शिक्षक से अफसरों ने अभद्रता की तो संबंधित के खिल केस दर्ज कराया जाएगा ।