
सीबीआई जांच परिवार की भावना अनुरूप निर्णय, सियासत के लिए नहीं

पहाड़ का सच देहरादून। भाजपा ने अंकिता प्रकरण में सीबीआई जांच प्रक्रिया पर पूरा भरोसा जताते हुए, सभी शंकाओं के दूर होने की उम्मीद जताई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जो नई दर्ज एफआईआर को मुद्दा बना रहे हैं, वही सीबीआई पर भरोसा नहीं करते हैं और न ही दिवंगत बेटी को इंसाफ दिलाना चाहते थे। लिहाजा उन्हें भी स्पष्ट होना चाहिए कि जांच किसी सियासत के लिए नही बल्कि पीड़ित परिवार की इच्छा अनुसार की जा रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री धामी द्वारा सीबीआई जांच के निर्णय के बाद भी जारी कांग्रेस की असंवेदनशील राजनीति की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस दुखद प्रकरण के संज्ञान में आने के तुरंत बाद त्वरित कठोरतम जांच और ठोस न्यायिक पैरवी की गई। दिवंगत बेटी को इंसाफ दिलाने की कानूनी लड़ाई अंजाम पर पहुंची और सभी दोषियों को उम्र कैद की सजा हुई। फिर भी विपक्ष द्वारा, सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो वीडियो के आधार पर भ्रम और झूठ का माहौल खड़ा किया गया। राज्य में शंका और अफवाह की इस धुंध को छांटने के लिए ही मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार से बातचीत की।
उनकी राय के आधार पर ही सभी किंतु परंतु का सच सामने लाने के लिए ही सीबीआई जांच की घोषणा की गई है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जांच की घोषणा से कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को बड़ा झटका लगा है। तभी इसी मुद्दे पर दर्ज एक दूसरी एफआईआर को लेकर अनावश्यक विवाद खड़ा कर रही है। जबकि सभी जानते हैं कि अब तक का पूरा प्रकरण उच्च न्यायालय अपीलीय स्तर पर जारी है। ऐसे मे आगे के निर्णय में न्यायालय की भूमिका भी अहम रहने वाली है, लिहाजा अलग से दर्ज यह एफआईआर, प्रकरण में लिए जा रहे नामों और सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपों की सीबीआई जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। . उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं को इस सबसे कोई मतलब नहीं है चूंकि दिवंगत बेटी की आत्मा को इंसाफ मिले, पीड़ित परिवार को संतुष्टि हो और जनविश्वास कायम रहे, यह सब विपक्ष की राजनीति को सुहाता नहीं है। अन्यथा जो पार्टी सीबीआई की धुर विरोधी हो वो उसी से जांच की मांग करे, पहले ही हजम नहीं हो रहा था।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रकरण में सीबीआई जांच किसी सियासत के दबाव में नहीं, बल्कि पीड़ित परिवार की भावना के अनुसार की जा रही है। प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री धामी और भाजपा पर पूरा भरोसा है, लिहाजा इस पूरे मुद्दे पर वह हमेशा की तरह हमारे साथ हैं।
