
– भाजपा सरकार पर किए तीखे प्रहार,युवाओं को बेरोज़गारी की दलदल में धकेलने का आरोप

– थलीसैंण पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत
पहाड़ का सच थलीसैंण(पौड़ी गढ़वाल)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, युवाओं को बेरोजगारी की दलदल में धकेला जा रहा है और आम जनता बदहाल सड़कों एवं बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही है। सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। .थलीसैंण पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा गोदियाल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
कार्यकर्ताओं एवं जनसमूह को संबोधित करते हुए गोदियाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, युवाओं को बेरोजगारी की दलदल में धकेला जा रहा है और आम जनता बदहाल सड़कों एवं बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही है।

गोदियाल ने कहा कि सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। प्रदेश के कर्मचारी भय के माहौल में काम करने को मजबूर हैं, उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों को गहरी चोट पहुँच रही है। सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाकर दमन और दबाव की राजनीति कर रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक पूरी मजबूती से लड़ेगी और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर आवाज उठाती रहेगी।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वीरा देवी, ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह, रेवती चौंडीयाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह रावत,नगर अध्यक्ष बिशम्भर ममगाई, ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय बिष्ट, विक्रम सिंह बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
