
पहाड़ का सच/एजेंसी।

मणिपुर। RSS प्रमुख मोहन भागवत मणिपुर के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने संबोधन में सभ्यता, समाज और राष्ट्र की शक्ति का जिक्र किया। इस दौरान मोहन भागवत ने कहा कि हमने समाज का एक बेसिक नेटवर्क बनाया है, उसके चलते हिंदू समाज रहेगा। ‘अगर हिंदू नहीं रहेगा तो दुनिया नहीं रहेगी।
भागवत ने कहा, ‘परिस्थिति का विचार तो सबको करना पड़ता है। परिस्थिति आती है और जाती है। दुनिया में सब देशों पर तरह-तरह की परिस्थिति आई, गई। कुछ देश उसमें समाप्त हो गए। यूनान, मिस्र और रोमां सब मिट गए यहां से, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।
उन्होंने कहा, ‘भारत एक अमर समाज, अमर सिविलाइजेशन का नाम है। बाकी सब आए, चमके और चले गए। लेकिन इन सबका उदय और अस्त हमने ही देखा। हम अभी भी हैं और रहेंगे क्योंकि हमने अपने समाज का एक बेसिक नेटवर्क बनाया है। उसके चलते हिंदू समाज रहेगा। हिंदू नहीं रहेगा तो दुनिया नहीं रहेगी। क्योंकि धर्म का सही अर्थ और मार्गदर्शन दुनिया को समय-समय पर हिंदू समाज ही देता है। यह हमारा ईश्वर प्रदत्त कर्तव्य है।
उन्होंने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि देश को ऐसा होना चाहिए कि वह किसी पर निर्भर न रहे। भागवत ने कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था पूरी तरह आत्मनिर्भर होनी चाहिए। हम किसी पर डिपेंडेंट नहीं होने चाहिए। हमारे पास इकोनॉमिक एबिलिटी, मिलिट्री एबिलिटी और नॉलेज एबिलिटी होनी चाहिए। यह बढ़नी चाहिए। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि देश सुरक्षित रहे, समृद्ध रहे और कोई भी नागरिक दुखी, दरिद्र या बेरोजगार न हो. सब लोग देश के लिए काम करें और आनंद से जीवन जिएं।
