
देहरादून। श्री गुरूराम राय, पब्लिक स्कूल, बालवाला में वार्षिक उत्सव 25-26 उत्साह पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि पदमश्री डा. माधुरी बर्थवाल रही। विशिष्ट अतिथियों में सुश्री बीना रावत, अधिकृत हस्ताक्षरी विजय नौटियाल, प्रधानाचार्य अनिल ममगाई, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्राइमरी क्लास के बच्चों ने जंगल थीम, और एंवायरमेंट थीम, पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
वरिष्ठ विभाग द्वारा आयोजित अंतर सदन लघु नृत्य नाट्य प्रतियोगिता “उत्तराखंड की महान विभूतियां” विषय पर आधारित रही। छात्रों ने बिशनी देवी, नरेंद्र सिंह नेगी, माधो सिंह भंडारी, और जीतू बगड़वाल के जीवन पर प्रभावशाली मंचन प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में प्रथम रमन और द्वितीय स्थान रामानुजन सदनों ने प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डा. क्षमा कौशिक, डा. बीना कौल, शांति अमोली बिंजोला, शामिल रही।
कार्यक्रम का संचालन सुनील बहुगुणा, रेखा उनियाल, लीला नेगी, मनीषा नेगी, तनिषा नेगी तथा उपलक्ष्य भंडारी द्वारा किया गया।
अभिभावकों द्वारा छात्रों की प्रस्तुतियों और विद्यालय की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की गई।