
पहाड़ का सच/एजेंसी।

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में बुधवार सुबह चुनार रेलवे स्टेशन पर उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में छह महिलाएं शामिल हैं, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल फैल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर हुई। बताया जा रहा है कि चोपन से आई एक पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी, और कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के चलते स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसी दौरान कुछ श्रद्धालु भीड़ से बचने के लिए प्लेटफॉर्म की ओर से उतरने के बजाय दूसरी ओर ट्रैक से नीचे उतरने लगे। तभी तेज रफ्तार नेताजी एक्सप्रेस उसी ट्रैक से गुजर गई और देखते ही देखते कई लोग उसकी चपेट में आ गए। मरने वालों में 5 महिलाएं मिर्जापुर की और एक सोनभद्र की रहने वाली थीं। इनकी पहचान सविता (28), साधना (15), शिवकुमारी (17), अंजू देवी (20), सुशीला देवी (60) और सोनभद्र निवासी कलावती देवी (50) के रूप में हुई है।
हादसे के बाद स्टेशन पर दिल दहला देने वाला दृश्य था। रेलवे ट्रैक पर चारों ओर शव बिखरे पड़े थे। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम ने शवों को बड़ी मशक्कत से इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
मृतकों में अधिकांश श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए गंगा घाट की ओर जा रहे थे। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि रेलवे अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
