
श्रीनगर। कीर्तिनगर क्षेत्र में अलकनंदा नदी में एक महिला अचानक बह गईं। जिसे बचाने के नदी में उतरा शख्स भी तेज बहाव में बह गया। देखते ही देखते दोनों पानी में ओझल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कीर्तिनगर के ढूंढ प्रयाग घाट पर पूजा के दौरान हुआ है। बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के जबरौली गांव से करीब 15-16 श्रद्धालु आज यानी 4 नवंबर को पूजा-अर्चना के लिए ढूंढ प्रयाग पहुंचे थे। पूजा संपन्न होने के बाद सभी श्रद्धालु स्नान के लिए अलकनंदा नदी में डुबकी लगाने लगे। इसी दौरान दोपहर पूजा में शामिल आशा देवी पत्नी गजपाल सिंह गुसाई (उम्र 40 वर्ष) निवासी- जबरौली, पाबौ, पौड़ी, अचानक फिसलकर नदी के गहरे पानी में चली गई। जिससे वो बहने लगीं।
ऐसे में लोगों ने आशा देवी को बचाने की कोशिश की, इसी कोशिश में जसवंत सिंह उम्र 54 वर्ष), निवासी- जबरौली, पाबौ, पौड़ी, भी पानी के तेज बहाव में फंस गए, लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। देखते ही देखते दोनों आंखों से ओझल हो गए। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए।
तेज जलधारा के कारण अब तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। देर शाम तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों लोग पूजा के बाद स्नान कर रहे थे और अचानक से गहराई में चले गए। फिलहाल, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी से राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। जबकि, जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
