
देहरादून। ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक तेज रफ्तार निसान माइक्रा कार ने सड़क किनारे खड़े और पैदल चल रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में केशव विहार, चंद्रबनी निवासी जितेंद्र बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रितिक राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल वेलवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक जितेंद्र बिष्ट डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं, और वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) में महानगर महामंत्री के रूप में सक्रिय थे। उनकी असमय मौत की खबर से भाजयुमो कार्यकर्ताओं और कॉलेज छात्र समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी बुड्ढी निवासी मुजम्मिल के नाम पंजीकृत है। वाहन को सेंट ज्यूड चौक स्थित वसीम के वर्कशॉप में मरम्मत के लिए लाया गया था। बताया जा रहा है कि वर्कशॉप कर्मचारी अब्बू ने मेंटेनेंस चेक के दौरान कार को बाहर निकाला था, लेकिन लौटते वक्त उसका वाहन पर नियंत्रण हट गया और यह हादसा हो गया।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर वर्कशॉप मालिक वसीम को हिरासत में ले लिया है, जबकि फरार चालक अब्बू की तलाश जारी है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी।
वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
